उत्तराखंड…महामारीः नए नियमों के बीच कोरोना ने सूबे में बनाया नया रिकार्ड, 182 केस मिले, एक की मौत, नैनीताल जिले में भी बना नया रिकार्ड
देहरादून। स्वास्थ्य विभाग की चिंता व कुछ नए नियमों को लागू करने के बीच आज कोरोना के नए केस चैथी लहर का नए रिकार्ड छू गया। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 182 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है।
जबकि एक मरीज ने दम भी तोड़ा है। नैनीताल जिले में भी कोरोना ने अपना नया रिकार्ड कायम किया है। आज प्रदेश में 175 लोगों को कोरोना से मुक्ति का प्रमाणपत्र मिला। प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 1143 हो गई है।
पिछले 24 घंटों में देहरादून में सर्वाधिक 86, नैनीताल में 51, अल्मोड़ा और उधमसिंह नगर में 8-8,चंपावत, हरिद्वार और टिहरी में 7-7, पिथौरागढ़ में 4, बागेश्वर में 2, पौड़ी व उत्तरकाशी में 1-1 लोगोें में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।
आज देहरादून के महंत इंद्रेश चिकित्सालय में एक कोरोना संक्रमित ने दम भी तोड़ा। रूद्रप्रयाग और चमोली में आज कोई नया रोगी नहीं मिला।