देहरादून… प्रदेश में हल्द्वानी के बाद देहरादून में मिला डेंगू का दूसरा मरीज
देहरादून। राजधानी देहरादून में डेंगू का पहला मामला आया है। इंदिरानगर स्थित डे-बोर्डिंग स्कूल के 51 वर्षीय शिक्षक में डेंगू की पुष्टि हुई है। अभी मरीज की स्थिति सामान्य है और वह स्कूल कैंपस में ही उपचार ले रहे हैं। स्कूल के विजिटिंग डाक्टर उन्हें देख रहे हैं। वहीं विभाग ने स्कूल परिसर का निरीक्षण कर वहां निरोधात्मक करवाई की है।
विभाग के अनुसार वहां लार्वा नहीं मिला है। फिर भी एहतियात बरती जा रही है। बता दें कि प्रदेश में अब तक डेंगू के दो मामले आए हैं। इससे पहले हल्द्वानी में एक व्यक्ति में डेंगू की पुष्टि हुई है। वह अब स्वस्थ हो चुका है।