हल्द्वानी…ये क्या: नामी कंपनी का सेल्स एक्जीक्यूटिव निकला चोर, पकड़ा गया, दो कबाड़ी भी पुलिस गिरफ्त में
हल्द्वानी। कोतवाली पुलिस ने चड्ढा मोटर्स में हुई चोरी के आरोप में एक कंपनी के सेल्स एग्जीक्यूटिव को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी का माल खरीदने वाले दो कबाड़ियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी उधार चुकाने के चक्कर में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करता था। एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि बीती 21 जुलाई को यातायात नगर में चड्ढा मोटर्स स्वामी दलजीत सिंह चड्ढा ने कोतवाली में तहरीर देकर वाहन के पार्ट्स चोरी होने की तहरीर दी थी।
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मामले की जांच कोतवाल हरेंद्र चौधरी को सौंपी गई थी। बुधवार रात टीपी नगर में गश्त के दौरान आरोपी मनीष सिंह बिष्ट निवासी क्यूराधूरा लामाचौड़ मुखानी को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह एक नामी वाहन कंपनी में सेल्स एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्य करता है। उसके ऊपर लोगों का काफी उधार है। उधार चुकाने के चक्कर में उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस टीम में एसआई संजीत राठौर, परवेज अली, नवीन राणा, अनिल टम्टा, हेमन्त चन्याल रहे।
कोतवाली पुलिस ने दो कबड़ियों पर भी मुकदमा दर्ज किया है। एसपी सिटी ने बताया कि दोनों कबाड़ी चोरी का माल खरीदने और बेचने का काम करते थे। आरोपी धर्मवीर गुप्ता निवासी भट्टा वार्ड किच्छा और सरफाराज निवासी आजाद नगर वनभूलपुरा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।