चंपावत ….डिगडई और दुधौरी गांवों में फैला वायरल फीवर, कोविड एंटीजन टेस्ट के साथ दवाएं बांटी, सभी कोरोना निगेटिव
चम्पावत। यहां के डिगडई और दुधौरी गांवों में वायरल फीवर के फैलने की सूचना से स्वास्थ्य महकका अलर्ट मोड पर आ गया है। आज डिगडई में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने इन गांवों में डेरा डाला और लोगों जांच कीै। मरीजों का एंटीजन टेस्ट भी किया जा रहा है। फिलहाल तो मरीजों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव ही आई है। कल मंगलवार को दुधौरी गांव में शिविर लगाकर लोगों की जांच की जाएगी।
पिछले कुछ दिनों से डिगडई और दुधौरी गांव में वायरल फीवर तेजी से फैल रहा है। बताया जा रहा है कि इस बीमारी की चपेट में छोटे बच्चे आ रहे हें।
सूचना के बाद हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को डिगडई गांव में टीम भेज लोगों का एंटीजन टेस्ट करने के साथ ही मरीजों का परीक्षण कर उन्हें दवा बांटी। एएनएम सुनीता डसीला के अनुसार ने बताया कि गांव में अधिकांश लोग खांसी, सर्दी- जुकाम व बुखार के पाए गए। एक साल से अधिक उम्र के बच्चों में वायरल फीवर का प्रकोप ज्यादा पाया गया।
उन्होंने बताया कि 35 से अधिक ग्रामीणों का कोविड एंटीजन टेस्ट किया गया। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वायरल फीवर से ग्रसित लोगों को दवा बांटी गई है। सीाएमओ डा. केके अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय दुधौरी में शिविर लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर एंटीजन टेस्ट किया जाएगा।