सितारगंज… सिडकुल की फैक्ट्री से कॉपर वायर चोरी करने के दो आरोपी गिरफ्तार

सितारगंज। सिडकुल की फैक्ट्री से कॉपर चोरी करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उनका एक साथी मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने चोरी के कापर स्क्रेपए लोहे के पांच ब्रेकेटए लोहे के 9 रॉकर आर्म और बाइक बरामद की गई है।


सावन कुमार डिप्टी मैनेजर (एचआर) गाजियाबाद प्रिसिशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, सिडकुल सितारगंज ने 27 जुलाई को तहरीर देकर अज्ञात चोरों द्वारा कंपनी में घुसकर स्टोर रूम का ताला तोड़कर कंपनी परिसर में रखा कॉपर स्क्रैपए लोहे के ब्रैकेट, लोहे के रॉकर आर्म चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था।

इस मामले के खुलासे के लिए उप निरीक्षक चंदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना पर टीम ने सलमान खान पुत्र असीदुल्ला खान निवासी वार्ड नंबर 6 आजाद नगर मोहम्मद राजा पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी वार्ड नंबर छह आजाद नगर मोहल्ला, थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मुकदमे से संबंधित चोरी किया माल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो होंडा एचएफ डीलक्स बरामद की गई। उनका साथी उवैश पुत्र शमशुल निवासी इस्लामनगर, थाना सितारगंज फरार चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  शिमला न्यूज : हमीरपुर, ऊना व बद्दी को नगर निगम बनाने का प्रस्ताव कैबिनेट ने किया पास


बरामद माल
कॉपर स्क्रैप लगभग 35.40 किलोग्रामए पांच लोहे के ब्रैकेटए नौ लोहे के रॉकर आर्मए मोटरसाइकिल नंबर यूए06 एफ 5031


पुलिस टीम
एसआई चंदन सिंह बिष्ट, प्रभारी चौकी सिडकुल थाना सितारगंज, राजेंद्र गोस्वामी, चौकी सिडकुल थाना सितारगंज, अर्जुन नग्नयाल, चौकी सिडकुल थाना सितारगंज, कमल नाथ गोस्वामी, चौकी सिडकुल थाना सितारगंज शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *