खटीमा… पुस्तक में थारू समाज के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले प्रो.रावत पर दर्ज हुआ मुकदमा
खटीमा। अपनी विवादित पुस्तक में थारू समाज पर कथाकथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में प्रो. अजय रावत पर खटीमा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रो. रावत उत्तराखंड मुक्त विश्व विद्यालय, हल्द्वानी में प्राध्यापक एवं निदेशक भी है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया है प्रो. रावत द्वारा उत्तराखंड का सम्रग राजनेतिक इतिहास नामक किताब लिखी गयी थी। जिसमें थारू समाज द्वारा कुछ शब्दों को लेकर आपत्ति प्रकट की गई थी। आपत्ति प्रकट करते हुए एफआईआर दर्ज करने हेतु पुलिस को विभिन्न माध्यमों से प्रार्थना पत्र दिए गए थे।
जिसमे कार्यवाही करते हुए कोतवाली खटीमा में 153-ए व अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति ;नृशंसता निवारण अधिनियम के तहत दर्ज कर लिया गया है। मुकदमा राणा थारु परिषद की ओर से किया गया गया है।