हल्द्वानी…मेडिकल कालेज की छात्रा ने सहपाठी छात्र पर लगाया उधार दी गई रकम मांगने पर मारपीट व छेड़छाड़ का आरोप, मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी में एमबीबीएस की अंतिम वर्ष की एक छात्रा ने अपने ही बैचमेट छात्र पर उधार दिए गए रूपये मांगने पर मारपीट करने व उसे जमीन पर पटक कर उसके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने देर रात इस मामले में मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी छात्र हल्द्वानी के भोलानाथ गार्डन का रहने वाला है।


पुलिस को दी गई तहरीर में राजकीय मेडिकल कालेज में एमबीबीएस अंतिम वर्ष की दिल्ली निवासी और वर्तमान में यहीं हास्टल में रह रही एक छात्रा ने बताया है कि उसके बैच में हल्द्वानी के भोलानाथ गार्डन निवासी विश्रुत प्रकाश पांडे भी पढ़ता है। पीड़िता का कहना है कि एक साथ पढ़ने की वजह से युवती विश्रुत को पढ़ाई से संबंधित नोट्स दे दिया करती थी। उसका कहना है कि विश्रुत अपनी आर्थिक स्थिति खराब होने का हवाला देकर उससे अब तक 33 हजार रूपये भी उधार ले चुका है।


उसका कहना है कि वह जब भी विश्रुत से अपने उधर में दिए गए रूपये मांगती विश्रुत टालमटोल करने लगता। 13 जुलाई को कालेज के बाहर जब उसने विश्रुत से अपने रूपये व नोट्स वापस मांगे तो विश्रुत ने उसे चेस्ट एण्ड टीवी क्लीनिक के पास एक निर्माणाधीन भवन में रूपये देने का बहाना बनाकर बुलाया। लेकिन जब वह वहां पहुंची तो विश्रुत उसके साथ गाली गलौच करने लगा।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : नौणी विश्वविद्यालय में पीपीपी मोड के तहत एग्री इन्क्यूबेशन सेंटर हुआ शुरू

आरेाप है कि विश्रुत ने उसके रूपये व नोट्स देने से साफ इंकार करते हुए उसे धक्का दे दिया। इसके बाद उसने युवती के साथ छेड़छाड़ भी की। युवती ने जैसे तैसे अपने आपको उससे बचाया। इसके बाद विश्रुत उसे जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम


इसके बाद पीड़िता किसी तरह हॉस्पिटल पहुंची। कुछ देर बाद विश्रुत के पिता भी वहां पहुंच गए। आरोप है कि उन्होंने भ्ज्ञी पीड़िता को डराया कि वह उससे कोई रूपये न मांगे और भविष्य में उनके बेटे से बात भी न हरे। इस घटना के बाद 26 जुलाई को पीड़िता ने एक लिखित शिकायत कालेज प्रिसिपल को सौंपी। इस पर प्रिंसिपल ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया।

जिसके पश्चात विश्रुत ने 33 हजार रूपये का एक पोस्ट डेटेड चेक दिया। जिसकी तिथि 23 अगस्त 2022 है। युवकी का कहना है कि इन घटनाआूें से वह अत्यधिक तनाव में हैं। वह दिल्ली की रहने वाली है जबकि आरोपी स्थानीय निवासी है। और वह उसे धमकी भी दे चुका है, इसलिए उसे खतरा बढ़ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *