सितारगंज : नानकमत्ता पुलिस व एसओजी की बड़ी कार्रवाई, 1.50 लाख की अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार

नारायण सिंह रावत
सितारगंज। नशे के खिलाफ अभियान के तहत नानकमत्ता पुलिस ने चेकिंग के दौरान चीका घाट पुराने पुल पर एक तस्कर को एक किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया। बरामद अफीम की कीमत 1.50 लाख रुपये बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव : भाजपा की आशा ने जीता 5099 वोटों से मुकाबला

पुलिस और एसओजी को सूचना मिली कि एक अभियुक्त लवजीत सिंह पुत्र सुरजीत सिंह, निवासी दाड़ा फार्म सितारगंज को एक किलो अवैध अफीम लेकर जा रहा है। इस पर टीम ने उसे चिका घाट पूल से दबोच लिया। उसके कब्जे से एक किलो अफीम बरामद की गई। बरामद अफीम की कीमत लगभग 1.50 लाख रुपये है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना नानकमत्ता में उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/18/60 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

टीम में क्षेत्राधिकारी खटीमा मनोज ठाकुर, थानाध्यक्ष नानकमत्ता कमलेश भट्ट, उपनिरीक्षक नविन बुधनी, कांस्टेबल हेमचंद, प्रकाश आर्य, पंकज बिलवाल, एसओजी टीम एसआई राजेश पाण्डेय, एचसीपी प्रकाश भगत, का. उमेश कुमार, ललित कुमार व राजेन्द्र कश्यप शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *