उत्तराखंड…महामारी: कोरोना की ऊंची उछाल, 239 नए रोगी मिले, दो ने तोड़ा दम
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना ने तीन दिन की चुप्पी के बाद आज फिर से उछाल भरी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 239 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 264 लोगों को स्वस्थ्य लाभ के बाद घर भेजा गया। इस बीच प्रदेश में दो कोरोना संक्रमितों ने दम भी तोड़ा।
इस तरह वर्ष 2022 में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 303 हो गई है। जबकि इस वर्ष 1लाख 257 लोगों में अब तक कोरोना का संक्रमण हो चुका है।
पिछले 24 घंटों में राजधानी देहरादून में 115, नैनीताल जिले में 40,हरिद्वार में 25,उत्तरकाशी में 23, उधमसिंह नगर में 12, पौड़ी में 11,अल्मोड़ा में 5,पिथौरागढ़ में 4,चमोली में 2,तथा रूद्रप्रयाग और टिहरी में एक -एक कोरोना संक्रमित मिला।
ऋषिकेश एम्स में भर्ती देहरादून और हरिद्वार निवासी दो कोरोना संक्रमितों ने दम भ्ज्ञी तोड़ा।