हल्द्वानी…बेदखल बेटा -बहू ने जमाया मकान पर कब्जा, मां किराये पर रहने को मजबूर

हल्द्वानी। एक साल पहले विधवा मां द्वारा बेदखल किये गये बेटा-बहू बुजुर्ग महिला के घर पर कब्जा जमाए बैठे हैं। जबकि मां और उसका बड़ा अविवाहित बेटा किराये पर कमरा लेकर रह रहे हैं। हारी थकी वृद्धा अब बेटा बहू को घर से निकालने में मदद की आस लेकर पुलिस की शरण में पहुंचा है। कोतवाली हल्द्वानी पुलिसने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।


मल्ल गोरखपुर स्थित मोहल्ला सखावतगंज निवासिनी विधवा वृद्धा राम चमेली ने कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि पति की मौत के बाद उसने मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चों को पाला। उसके बड़े बेटे का विवाह अभी नहीं हुआ है। जबकि छोटे बेटे का विवाह कर दिया।

रामचमेली का कहना है कि पति ने जीते जी अपनी सभी चल अचल संपति उसके नाम कर दी थी। इधर छोटे बेटे का विवाह हुआ तो दोनों पति पत्नी उसकी संपत्ति पर निगाह रखने लगे। वृद्धा का कहना है कि छोटे बेटे ने एक कमरा किराय पर लगा रखा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

यही किरायेदार बेटा बहू को उसके व उसके बड़े बेटे के खिलाफ भड़काता है। और उन्हें संपत्ति हड़पने की साजिशें सुझाता है। कई बार शिकायत करने के बावजूद उसका छोटा बेटा किरायदार को मकान से नहीं निकाल रहा है। बल्कि बेटा बहू दोनों उसके ही खिलाफ हो गए। उससे झगड़ा करना उनकी रोज की आदत सी हो गई है।

और तो और किरायदार के दोस्त भी घर पर आते हैं तो उसके साथ अभद्रता करते हैं। 31 जुलाई 2021 को उसने अपने बेटे बहू को अपनी सारी चल अचल संपत्ति से बेदखकल करके इसकी सूचना अखबरों में भी प्रकाशित करा दी। लेकिन उसके बेटा बहू ने घर से निकलना तो दूर उसे ही मारपीट कर बड़े बेटे के साथ घर से निकाल दिया। अब दोनों मां बेटे किराये के कमरे में रहते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

जबकि उसके घर पर बेदखल किए गए बेटा बहू और उनके किरायदार ने कब्जा कर रखा है। महिला ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पुलिस ने भी केस दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *