हल्द्वानी…आजादी का अमृत महोत्सव: दून कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा

हल्द्वानी। सीबीएसई व भारत सरकार के दिशा निर्देशों अनुसार हल्द्वानी के दून कॉन्वेंट विद्यालय में तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें कुल 426 विद्यार्थियों व समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने भागीदारी की।

विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी ने बताया कि ’आजादी का अमृत महोत्सव’ थीम के अंतर्गत विद्यालय में कई अन्य गतिविधियां व कार्यक्रम आयोजित करवाये जा रहे हैं।


तिरंगा यात्रा के दौरान विद्यार्थियों तथा शिक्षकों ने तिरंगे हाथों में लेकर तिरंगे की शान में नारे लगाए गए व पदयात्रा की । साथ में वे ’’हिंदुस्तान हमारी जान है। तिरंगा हमारी शान है’’, ’’लहराए तिरंगा शान से, यह हमें प्यारा है जान से ’’ व ’’देश की आन में, तिरंगे के सम्मान में’’ आदि देशभक्ति के नारे लगा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : शीतलकालीन अवकाश स्कूलों की एनुअल एक्जाम डेटशीट जारी, 10 दिसंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं


इस अवसर पर विद्यार्थीयों ने स्कूल परिसर समेत 5 किलोमीटर की पदयात्रा कर तिरंगे के मान सम्मान के प्रति लोगों को जागरूक किया।
इस तिरंगा यात्रा में विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी समेत समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन और बिलासपुर ने पुलिस ने मिलकर पकड़ा कुत्तों को पुलिस के पीछे छोड़ने वाला चिट्टा तस्कर, गौशाला में छिपा बैठा मिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *