हिमाचल…ब्रेकिंग: चौकीदारों को बंधक बना सोना-चांदी लूटने पवित्र कमरुनाग झील में घुसे लुटेरे, होगी जांच
शिमला/मंडी। जनपद के अधिष्ठाता बड़ा देव कमरुनाग मंदिर में चौकीदारों को कमरे में बंद कर दस से ज्यादा शातिर सोना-चांदी लूटने के लिए पवित्र कमरुनाग झील में उतर गए। उन्होंने मंदिर स्थल पर ढाबा संचालकों को भी दराट दिखाकर धमकाया।
सोना-चांदी और नकदी निकालने के लिए झील से कथित छेड़छाड़ की गई है। लाठियां लेकर शातिरों के मंदिर में घुसने का वीडियो भी सामने आया है। घटना बीते सोमवार की बताई जा रही है।
वीडियो में लुटेरे झील से सोना-चांदी निकालने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते साफ दिखाई दे रहे हैं। लुटेरों को इसमें कामयाबी मिली या नहीं, इसकी जानकारी नहीं मिली, क्योंकि मंदिर स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं।
गौर हो कि कमरुनाग देवता की झील में हर साल ऐतिहासिक सरानाहुली मेले में लोग मन्नत पूरी होने पर सोना-चांदी और नकदी अर्पित करते हैं। एसडीएम रमन शर्मा ने बताया कि झील से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जांच के आदेश दे दिए हैं। किस मकसद से इस घटना को अंजाम दिया गया। जांच के बाद ही पता चलेगा।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा की ओर से लाए गए ध्यान आकर्षण प्रस्ताव के दौरान कहा कि देव कमरुनाग मंदिर में चौकीदारों को कमरे में बंद कर झील से सोना-चांदी लूटने के मामले की जांच की जाएगी।