हल्द्वानी… राहत: बोल्डर को एनएच विभाग ने काट कर गिराया, अल्मोड़ा- खैरना एनएच खुला
हल्द्वानी। यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत बंद किए गए राष्ट्रीय राजमार्ग- 87 अल्मोड़ा- खैरना को देर रात आवाजाही के लिए खोल दिया गया है।
दरअसल इस स्थान पर एक बोल्डर पहाड़ी से लटक गया था, जो किसी भी वक्त राष्ट्रीय राज मार्ग पर गिर सकता था।
यह जानकारी नैनीताल के जिला मजिस्ट्रेट धीराज सिंह गर्ब्याल को मिली तो उन्होंने आाने जानेवाले लोगों की सुरक्षा को देखते हुए आज दोपहर इस मार्ग को बंदकरने के निर्देश दिए।
इसके बाद से यह मार्ग बंद था। आज देर रात अल्मोड़ा खैरना राष्ट्रीय राजमार्ग के लगभग 53 किलोमीटर के पास पहाड़ी से लटके बोल्डर मशीन से गिराकर आसन्न संकट को टाल दिया गया। अब मार्ग में सफल आवाजाही हो रही है।