हल्द्वानी/लालकुआं…आपदा में अवसर: स्वतंत्रता दिवस पर ठेके बंद थे तो ये निकले मौका भुनाने, अवैध शराब बेचते दो गिरफ्तार

हल्द्वानी/लालकुआं। आपदा को अवसर में बदलने का सलीका सीखना है तो शराब माफिया से सीखें। आज देश के स्वाधीनता दिवस के अवसर पर शराब ठेके बंद थे तो शराब के अवैध धंधे से जुड़े लोगों ने बेखौफ सरेआम अपना कारोबार शुरू कर दिया। मंगलपड़ाव और लालकुआं पुलिस ने ऐसे ही आपदा को अवसर में बदलते दो लोगों को गिरफ्तार किया है।


हल्द्वानी की मंगलपड़ाव पुलिस चैकी में तैनात एसआई दीवान सिंह व कांस्टेबल भूपाल सिंह ने आज दोपहर 3 बजे आंचल दुग्ध डेयरी वाली गली में गश्त के दौरान एक व्यक्ति को पुलिस ने स्कूटी के ऊपर पेटी रखकर कुछ बेचते हुए देखा। इस बीच पुलिस को देखकर वह भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने उसे पकड़ कर हिरासतमें ले लिया।

पूछताछ में उसने बताया कि उसका नाम राजकुमार वर्मा है। 55 वर्षीय राजकुमार रामपुर रोड का रहने वाला है। उसकी जेब से 3090 रूपये भी मिले। जिस स्कूटी पर वह शराब बेचने निकला था वह उसके बेटे के नाम दर्ज है। उसने बताया कि शराब की दुकान बंद होने के कारण आज वह अपनी स्कूटी से ही शराब बेचकरपैसे कमाने निकला था।

पुलिस ने स्कूटी के पर रखी पेटी से कुल 48 पव्वे अवैध देशी मशालेदार बाजपुर गुलाब मार्का शराब बरामद हुई। पुलिस ने राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया उसके हवाले से मिली स्कूटी को सीज कर दिया गया है।


उधर लालकुआं कोतवाली पुलिस ने रावत नगर से एक व्यक्ति को कच्ची शराब के 35 पाउचों के साथ गिरफ्तार किया है। एसआई गुरविंदर कौर व कास्टेबल कमल बिष्ट और राजेश कुमार की टीम ने गश्त के दौरान रावत नगर-2 के एक खेत से गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज अपडेट : काशीपुर में सड़क पर नहीं मित्र के घर पर हुई थी हरिपुर नायक निवासी कमल पंत की मौत, आधी रात को की थी एसिडिटी की शिकायत, सुबह बिस्तर पर बेहोश मिले…छोटे भाई ने दिया घटना का विवरण

यहां वह कच्ची शराब के पाउचों को एक कट्टे में रखकर पियक्कड़ों को बेच रहा था। पकड़े शख्स का नाम मोहन सिंह मेहता बताया गया है। वह रावत नगर 2 का ही रहने वाला है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया था।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर न्यूज : विधायक त्रिलोक जमवाल ने कार्यकर्ताओं को दिए चुनाव लड़ने के टिप्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *