कुमाऊं… यहां झाड़ियों में बन रही थी कच्ची शराब, पुलिस ने सामान व जलती भट्टी के साथ एक दबोचा

काशीपुर। कुंडेश्वरी चौकी पुलिस ने देर रात छापामारी करके एक युवक को कच्ची शराब बनाते हुए पकड़ लिया। उसके हवाले से भट्टी पर चढ़ी चालीस लीटर लाहन और लगभग तीस लीटर बनी हुई शराब बरामद हुई है।


मिली जानकारी के अनुसार कुंडेश्वरी पुलिस चौकी के एसआई प्रदीप पंत सिपाही दीवान गिरी, किशोर फर्त्याल, हरी सिंह व त्रिभुवन सिंह की टीम को देर शाम मुखबिर ने सूचना दी कि मालवा फार्म रोड पर बहला नदी को जाने वाले रास्ते के किनारे झाड़ियों में एक व्यक्ति कच्ची शराब बना रहा है। इस जानकारी पर पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर छापामारी कर रमपुरा निवासी तीस वर्षीय मलकित सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

मौके पर पुलिस को एक भट्टी जलती मिली जिसके ऊपर दो लोहे के ड्रम रखे हुए है दोनों ड्रमों के ऊपर एक-एक मिट्टी की हांडी जुड़ी थी। जिसमें से दो सफेद रंग के पाइप जुडे़ थे। पाइपों के आगे दो बैंगनी रंग के पाइप के टुकडे़ जुडे थे जो नीचे नदी में एक एल्युमिनियम के पतीले में जा रहे थे । जिसमें बूंद-बूंद कर तरल द्रव्य गिर रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

भट्टी के थोड़ी पास में एक पीला रंग का कट्टा बंधा हुआ था व एक काले रंग के रबड़ की ट्यूब जिसका एक सिरा काले रंग के फीते से बंधा था दूसरा सिरा खुला था। पास में एक पीले रंग का खाली डिब्बा व एक पीले रंग का खाली कटा मग बरामद हुआ था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *