सितारगंज… भारत को जानो प्रतियोगिता में शामिल होंगे 300 विद्यालयों के 50 हजार विद्यार्थी

नारायण सिंह रावत
सितारगंज।
भारत विकास परिषद की ओर से भारत को जानो प्रतियोगिता 27 अगस्त को होगी। इसमें कुमाऊं की 20 शाखाओं से संबंधित 300 विद्यालयों के करीब 50000 हजार छात्र हिस्सा लेंगे। संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष आरके गुप्ता ने बताया कि रुद्रपुर, खटीमा, पंतनगर, लालकुआं, हल्द्वानी, बागेश्वर, काठगोदाम, नैनीताल, किच्छा, काशीपुर, गदरपुर, रामनगर, टनकपुर, बनबसा, सितारगंज, पिथौरागढ़, केलाखेड़ा, शक्तिफार्म की शाखाएं भाग लेंगी। यह प्रतियोगिता सभी केंद्रों पर एक साथ होगी।

प्रतियोगिता कनिष्ठ कक्षा छह से आठ और कक्षा नौ से 12 के बच्चों के बीच होगी। प्रतियोगिता में प्रांतीय स्तर के पदाधिकारी लगे हुए हैं। इस मौके पर नरेश कंसल, सुरेश जैन व मनीष मित्तल आदि लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हाई स्कूल में फेल होने पर छात्रा ने गटका जहर, उपचार के दौरान तोड़ा दम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *