नालागढ़…प्रदर्शन:राजस्थान में 9 वर्षीय मासूम इंद्र मेघवाल की हत्याकांड मामले में कार्रवाई को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने नालागढ़ में निकाला रोष मार्च,मटका तोड़कर जताया गया रोष
नालागढ़ (गुरदयाल दयाली )।राजस्थान में पिछले दिनों एक निजी स्कूल के अध्यापक द्वारा एक 9 वर्षीय बच्चे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी जिसको लेकर पूरे देश के लोगों में रोष है वहीं इसी के चलते बहुजन समाज पार्टी नालागढ़ द्वारा इंद्र मेघवाल को न्याय दिलाने के लिए पूरे नालागढ़ शहर में एक रोष मार्च निकाला गया ।
आपको बता दें कि यह रोष मार्च बहुजन समाज पार्टी के नेता पारस बैंस की अध्यक्षता में निकाला गया इस मौके पर दर्जनों पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर गुरु रविदास मंदिर से रोष मार्च शुरू किया गया और उसके बाद नालागढ़ के रोपड़ चोंक पर जहां राजस्थान की कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई वही नालागढ़ से रोपड़ चौक पर एक मटका तोड़कर रोष जताया गया और केंद्र व प्रदेश सरकार से आरोपी अध्यापक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग उठाई गई साथ ही आरोपी के खिलाफ फांसी की सजा देने की मांग रखी गई है।
आपको बता दें कि बहुजन समाज पार्टी द्वारा रोष मार्च पूरे बाजार से होता हुआ पक्के दरवाजे से होते हुए कालका चौक के बाद फिर रविदास मंदिर नालागढ़ पहुंचा।
9 वर्षीय मासूम बच्चे की हत्या मामले में बहुजन समाज में रोष है और उन्होंने केंद्र व प्रदेश राजस्थान की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला किया गया और उन्हें चेतावनी देकर कहा गया है कि अगर जल्दी ही इंद्र मेघवाल के हत्यारे अध्यापक को जल्द फांसी की सजा नहीं सुनाई गई और परिवार को सुरक्षा एवं सरकार की ओर से आर्थिक मुआवजा समय पर नहीं दिया गया ,तो पूरे बहुजन समाज के लोग एकत्रित होकर पूरे देश में उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार व केंद्र सरकार की होगी।