हल्द्वानी…जनवरी में चोरी हुई दो भैंसों की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने में महिला के छूट गए पसीने, सीएम कार्यालय को भेजी शिकायत तब हुई एफआईआर
हल्द्वानी। अर्जुनपुर क्षेत्र के हाथीखाल की रहने वाली एक महिला की दो भैंसे चोरी होने का मुकदमा आखिर पुलिस ने मुख्यमंत्री कार्यालय के हस्तक्षेप के बाद दर्ज कर ही लिया। उसकी भैंस जनवरी माह में चोरी हुई थीं, लेकिन तब पुलिस ने उसका केस दर्ज नहीं किया था, हारकर महिला ने मुख्यमंत्री दरबार में प्रार्थनापत्र पहुंचाया और तब कल रात कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया।
मिली जानकारी के अनुसार अर्जुनपुर क्षेत्र के हाथीखाल निवासी खष्टी देवी की 21जनवरी 2022 को गौशाला से उसकी दो भैंसे चोरी हो गई थी। अगले ही दिन खष्टी देवी अपनी शिकायत लेकर मंडी पुलिस चौकी पहुंची।
लेकिन पुलिस ने उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की। इसके बाद खष्टी देवी कोतवाली हल्द्वानी पहुंची लेकिन यहां भी उन्हें मंडी पुलिस चैकी जान की सलाह दी गई। हारकर खष्टी देवी ने एक प्रार्थनापत्र मुख्यमंत्री को भेजा और लगभग आठ महीने बाद कोतवाली हल्द्वानी में उसकी भैंसे चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज हो सकी।