उत्तराखंड… गांव के बाहर स्थित घर में धावा बोल लाखों की लूट

रुड़की। सोमवार देर रात बदमाशों ने ठेकेदार के घर पर हथियारों के बल पर लाखों की नकदी और जेवर लूट लिए। बदमाशों ने ठेकेदार और उनकी शिक्षिका पत्नी को आतंकित किया। पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बदमाशों की तलाश में काबिंग की। लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चल पाया है।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। झबरेड़ा थाना क्षेत्र के फक्करहेड़ी गांव निवासी अनुज अष्टवाल सरकारी विभागों में ठेकेदारी का काम करते हैं। उनकी पत्नी सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं। कुछ समय पहले उन्होंने गांव के बाहर मकान बनाया है। इन दिनों पंचायत चुनाव चल रहे हैं। सोमवार रात को अनुज गांव के कुछ लोगों के साथ बैठकर चुनाव को लेकर चर्चा कर रहे थे।

रात करीब साढ़े ग्यारह बजे तक बैठक चली। ग्रामीणों के जाने के बाद अनुज गेट बंद कर कमरे की ओर जा रहे थे तो इस दौरान तीन बदमाश दीवार फांदकर घर में घुस गए। दो बदमाशों ने उन्हें गन प्वाइंट पर ले लिया। तमंचे की नोंक पर बदमाश अनुज को कमरे में ले गए। बदमाशों ने हथियारों से आंतकित करते हुए उसकी पत्नी से अलमारी खुलवाई।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान : सोलन में चिकित्सकों के फर्जी प्रिस्क्रिप्शन के सहारे भी हो सकती है प्रतिबंधित दवाओं की खरीददारी

वहां रखी 5.70 लाख की नकदी और गहने लूट लिए। उसकी पत्नी के कानों से कुंडल, चेन और अंगूठी भी लूट ली। खेतों के रास्ते बदमाश फरार हो गए। दो बदमाशों के घर के बाहर निगरानी करने की बात भी बताई जा रही है। बदमाशों के जाने के बाद अनुज ने शोर मचाया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

शोर सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। बदमाशों की तलाश में काबिंग की गई। लेकिन उनका पता नहीं लग पाया। एसओ थपलियाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *