पिथौरागढ़…ब्रेकिंग: दोपहर एक बजे की थी इजाजत, शाम 6 बजे ले जा रहे थे गणेश मूर्तियों को विसर्जन के लिए वो भी गलत जगह, नौ पर केस दर्ज
पिथौरागढ़। पुलिस ने शाम के वक्त गणेश विसर्जन के लिए दो पिकअप वाहनों में सवार होकर जा रहे युवाओं का आईपीसी की धारा 188 के तहत चालान कर दिया। उनपर आरोप है कि उन्हें मूर्ति विसर्जन के लिए एसडीएम ने जिस जगह की अनुमति दी थी वे मूर्तियों को वहां न लेजाकर दूसरे स्थान पर विसर्जन के लिए ले जा रहे थे। इसके अलावा वाहनों मेंलगे स्पीकरों से निश्चित से ज्यादा तेज ध्वनि पर गाने बजाए जा रहे थे।
मिल रही जानकारी के अनुसार एसएसआई मंगल सिंह कांस्टेबल दीपक पंत के साथ सकारी वाहन चालक अरविंद कुमार के सयाथ देर शाम गश्त पर निकले थे। जब पुलिस की यह टीम झूलाघाट रोड स्थित करियप्पा द्वार से सेरादेवल मंदिर को जा रही थी तो आर्मी वालीबाल ग्राउन्ड के पास कुछ व्यक्ति गणेश विसर्जन के लिए दो पिकअपों में सवार होकर जाते दिखे। गणेश जी की मूर्तियां भी वाहनों के भीतर ही रखी गई थी। वाहनों पर साउन्ड सर्विस को ऊंची में गाने चल रहे थे।
पुलिस ने इन लोगों को रोककर गणेश विसर्जन हेतु ली गई अनुमति दिखाने को कहा तो राहुल दिलिप खिलाडी नामक व्यक्ति सामने आया और उसने जेब से निकाल कर अनुमति पत्र पुलिस को दिखाया। अनमति पत्र में आज दोपहरबाद एक बजे लिंक रोड तिराहे से नगरपालिका सिल्थाम केएमओ स्टेशन, गुप्ता तिराहा, विकास भवन, ऐचोली से रामेश्वर धाम तक झाकी सहित गणेश विसर्जन व मुर्ति विसर्जन की अनुमति दी गयी थी ।
किन्तु ये लोग बताए गए स्थान पर न जाकर सेरादेवल मंदिर में ही गणेश विर्सजन करने की योजना बनाकर चले थे। इस पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 188 के तहत उनका चालान काटा और दिलीप सिंह खिलाड़ी समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
खिलाड़ी के अलावा स्यूनी ऐचोली निवासी उमेश रावत, मुखौली गांव जाजरदेवल निवासी मोहन चन्द्र नगरकोटी, सिनेमा लाईन पिथौरागढ निवासी अजय वर्मा, शिवालय मंदिर निवासी भऱत मराठा, लिंक रोड पिथौरागढ यश चौधरी, लिंक रोड पिथौरागढ़ निवासी भुवन उप्रेती, यहीं के सुनील जोशी, थरकोट निवासी विरेन्द्र सिंह पर केस दर्ज किया गया है।