सितारगंज…ब्रेकिंग न्यूज: केंद्रीय कारागार में मिले 60 मोबाइल, चार्जर और बैटरियां, मैदान की खुदाई में बरामद हुआ सामान

नारायण सिंह रावत
सितारगंज।
केंद्रीय कारागार में मैदान की खुदाई के बाद खलबली मच गई। यहां 60 मोबाइल, चार्जर और बैट्रियां बरामद की गईं। जेल अधीक्षक ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।


केंद्रीय कारागार में मोबाइल प्रयोग होने के शक में अधीक्षक अनुराग मालिक ने टीम का गठन किया था। टीम ने रात 11 बजे कारागार के बैरकों की चेकिंग कराई। साथ ही पास के मैदान की खुदाई भी कराई गई। इस दौरान 60 मोबाइल फोन, कुछ चार्जर और कुछ बैटरियां बरामद की गईं।

जेल में रोक के बाद भी मोबाइल बरामद होने के बाद कारागार अधीक्षक ने सख्त रुख अपनाया। उन्होंने मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : पति-पत्नी के झगड़े में बीच बचाव करने गए पड़ोसी की पति ने सिर पर रॉड मारकर कर दी हत्या

जेल अधीक्षक ने मुकदमा दर्ज कराकर कहा है कि उन्हें शक है कि मोबाइल फोन से अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। इस कारण मामले की गहनता से छानबीन की जाय। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

जेल की तलाशी लेने वाली टीम में बंदी रक्षक अरविंद कुमार, राम सिंह कपकोटी, अनुज कुमार, निखिल पराशर, प्रकाश कुंवर, सुरेंद्र प्रताप सिंह, सूरज गोस्वामी, राम गिरी, प्रवीण बेलवाल, ललित नेगी आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *