उत्तराखंड…यहां साले ने मोहल्ले में आए जीजा की कर दी धुनाई, अब काम से भी मोहल्ले में नहीं जा पा रहा जीजा, केस दर्ज
देहरादून। एक जीजा ने अपने साले से बचाने के लिए पुलिस के आगे गुहार लगाई है। मामला लक्खीबाग चैकी क्षेत्र के चंदर नगर मोहल्ले का है। पीड़ित जीजा का कहना है कि वह केबल टीवी का काम करता है और चंदरनगर इलाका उसके पास है।
ऐसे में साले से पिटाई के बाद से उसका चंदर नगर क्षेत्र में जाना कठिन हो गया है। देहरादून कोतवाली पुलिस ने पुलिस ने जीजा की शिकायत पर साले के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मिल रही जानकारी के अनुसार पटेेलनगर के मोनाल इक्लेब में रहने वाले सन्नी ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि वह केकबल नेटवर्क में काम करता है। 6 सितंबर को केबल के काम से वह चंदरनगर क्षेत्र में गया थाजहां उसके साले वंशु से उसका सामना हो गया।
वंशु बाल्मिीकि कालोनी चंदर नगर का रहने वाला है। जीजा सन्नी कुमार का आरोप है कि वंशु ने न सिर्फ उसके साथ गाली गलौच की बल्कि उसकी पिटाई भी की। सन्नी के अनुसार वंशु ने उसे दोबारा मोहल्ले में न दिखने की धमकी भी दी है।
उसका कहना है कि साले के डर की वजह से वह चंद्रर नगर में अपनी सेवाए देने नहीं जा पा रहा है। उसने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसके साले को दंडित करे ताकि वह अपना काम काज बेझिझक कर सके।