पंतनगर…रामनगर भाजपा नेत्री अमिता लोहनी और उनके पति पर मारपीट का केस दर्ज, छह माह पुरानी है घटना

पंतनगर। महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष और भाजपा नेत्री अमिता लोहनी और उनके पति गोपाल लोहनी के खिलाफ छह माह पूर्व के एक मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि लोहनी दंपति घरेलू विवाद में समझौता कराने के लिए रामनगर निवासी एक लड़की की ससुराल में पंतनगर गए थे यहां उन्होंने लड़की की सास के साथ न सिर्फ अभद्रता की बल्कि उसके साथ मारपीट भी की।


मिली जानकारी के अनुसार पंतनगर के जवाहर नगर निवासी गिरीश भट्ट का विवाह 30 अप्रैल 2021 को रामनगर के छोई क्षेत्र के कंचनपुर निवासी हीरा वल्लभ की बेटी सुनीता के साथ हुआ था।

गिरीश की मां कलावती देवी ने पंतनरग

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : पकड़ा गया दुकान से हजारों की नकदी व सामान चुराने वाला

थाने में दी गई तहरीर में कहा है कि शुरू में उनकी बहू सुनीता का व्यवहार उनके प्रति बहुत अच्छा था, लेकिन मार्च एक मार्च 2022 को सुनीता मायके में किसी की मृत्यु पर अपने घर गई थी। इसके बाद जब वह लौटी तो अपनी पति गिरीश को माता पिता से अलग होकर रामनगर में रहने के लिए मजबूर करने लगी।

जब गिरीश ने इससे इंकार किया तो सुनीता ने ससुराल पक्ष पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए कोर्ट में परिवाद दायर कर दिया। यह मामला अभी अदालत में विचाराधीन है। लेकिन सुनीता के मायके वालों की ओर से उन पर समझौते के लिए लगातार दवाब बनाया जा रहा है। इसके बाद 20 मार्च को अमिता लोहनी और उनके पति गोाल लोहनी गिरीश के घर पहुंचे। उस वक्त कलावती घर पर अकेली थीं।

आरोप है कि लोहनी दंपति ने उस पर मामले में समझौता करने का दवाब बनाया। जब उसने इंकार कर दिया तो उसके साथ गोपाल लोहनी ने गाली गलौच व मारपीट र्की। उसे जान से मारने की धमकी भी दी गयी। इस दौरान जब गिरीश घर में आया तो उसके सामने भी लोहनी दंपति ने कलावती के साथ अभद्रता की। कलावती का कहना है कि इस घटना के बाद से वह डरी हुई है। उसे जान का खतरा बना हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : सीपीएस मामले में हिमाचल सरकार को सुप्रीम राहत, विधायकी भी नहीं जाएगी

पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर अमिता लोहनी और उनके पति गोपाल लोहनी के खिलाफ आईपीसी की धारा 303, 452, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *