हल्द्वानी न्यूज : सरकार अपनी ही गाइड लाइनों का पालन नहीं करा पा रही—हेमंत साहू
हल्द्वानी। कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि समय पर सरकारी व निजी अस्पताल में बेड न मिलने से मरीजों की जान जा रही है। भाजपा सरकार कोरोना सहित हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि इन्हें लोगों की पीड़ा दिखाई दे रही है और ना ही जन का दर्द सुनाई दे रहा है।
साहू ने कहा कोरोना पीड़ित मृतकों के परिजनों के साथ अंतिम संस्कार के दौरान अवैध वसूली के मामले भी सुनाई दे रहे। साथ ही प्रदेश में जीवनरक्षक दवाओं की किल्लत है और लगातार कालाबाजारी हो रही सरकार को प्राथमिकता से अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन व जीवन रक्षक दवाएं मुहैया कराने लिये ठोस कार्यवाही करनी चाहिए।
साहू ने बिजली दरों में की गई मूल्य वृद्धि को बेहद शर्मनाक फैसला बताते हुये कहा कि जनता रोजी रोटी के लिये तरस रही है और बिजली के बिलों बढ़ोतरी कर गरीबों के जेबों पर डाका डालने का भाजपा सरकार ने कार्य किया है। जनता को भाजपा को 2022 में आपने मत के माध्यम से करारा जवाब देगी।
साहू ने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार की ओर से जो भी गाइडलाइन जारी की जा रही है उसका सख्ती से पालन करवाया जाये।