हल्द्वानी…गरिमा देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार 2022 से सम्मानित

हल्द्वानी। ऋषिकेश निवासी गरिमा पांडे को हल्द्वानी स्थित एमआईईटी कुमाऊं के प्रांगण में आयोजित देवभूमि फाउंडेशन के कार्यक्रम में बंशीधर भगत विधायक कालाढूंगी, प्रोफेसर एन एस भंडारी कुलपति सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा, डॉ बी एस बिष्ट मैनेजिंग डायरेक्टर एमआईईटी कुमाऊं द्वारा टीचर ऑफ द ईयर 2022 से नवाजा।

उनको यह अवार्ड शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में उत्कृष्ट कार्य करने पर दिया गया है। इसके पूर्व भी उन्हें अनेक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। पूरे उत्तराखंड से लगभग 45 शिक्षकों को इस सामान से नवाजा गया। गरिमा पांडे पिछले 5 वर्ष से शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत हैं।


गरिमा पांडे वर्तमान में ऋषिकेश स्थित निर्मल आश्रम दीपमाला पगरानी पब्लिक स्कूल में पीजीटी पॉलिटिकल साइंस की शिक्षिका है।

गरिमा पांडे के पति विजय कर्नाटक यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नॉलॉजी में कंप्यूटर साइंस के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं तथा सामाजिक गतिविधियों में बढ़.चढ़कर भाग लेते हैं। गरिमा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा अपने पति विजय कर्नाटक को दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड : राहुल बनकर दुष्कर्म करने का आरोपी अफजाल गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *