हल्द्वानी ब्रेकिंग : आक्सीजन की कमी को लेकर इंदिरा ने की सीएम तीरथ से बात, मिला यह आश्वासन
हल्द्वानी। नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि हल्द्वानी के चिकित्सलयों में आक्सीजन की कमी को लेकर उन्होंने सीएम तीरथ सिंह रावत व संबंधित सचिवों से टेलीफोन पर चर्चा की है। उन्होंने कहा है कि उन्होंने कोविड19 के मरीजों के लिए अधिगृहित किए गए कई निजी चिकित्सालयों के प्रबंधन ने उन्हें अवगत कराया था कि मरीजों के लिए आक्सीजन की कमी की समस्या सामने आ रही है।
इस पर उन्होंने सीएत तीरथ सिंह रावत से बात की और उन्हें समस्या से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सीएम ने आश्वासन दिया है कि उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि हल्द्वानी के चिकित्सालयों में आक्सीजन की कमी सामने न आए। इंदिरा हृदयेश ने कहा कि उन्होंने सलाह दी है कि जिलाधिकारी के पास कम से कम साढ़े तीन सौ से चार सौ सिलेंडरों का स्टाक हमेशा रहना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई है कि कल से इलाके में आक्सीजन के सिलेंडरों की कमी नहीं रहेगी।