बागेश्वर…जारी है कपकोट पुलिस की होटलों-होम स्टे और रिजार्ट्स में की छापेमारी

बागेश्वर। कपकोट पुलिस ने होटलों पर छापेमारी प्रारंभ कर दी है। शासन से जारी निर्देश पर पुलिस हरकत में आई है। पुलिस अधीक्षक ने अनियमितता मिलने पर उनके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

पुलिस ने होटल, रिजार्ट, होमस्टे, विश्राम गृह आदि में चेकिंग कर पर है। कपकोट में विभिन्न होटलों में छापेमारी की गई। हालांकि किसी प्रकार की अनियमितता उजागर नहीं हुई है।

होटल संचालकों को हिदायत दी गयी कि होटल में आने.जाने वाले लोगों का विवरण प्रतिदिन नियमित रूप से आगंतुक रजिस्टर में अंकित करेंगे। कोई भी व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत होने पर तत्काल पुलिस को सूचित देंगे।

यह भी पढ़ें 👉  ऋषिकेश ब्रेकिंग : वैंक्विट हाल के बाहर सीमेंट लदे बेकाबू ट्रक ने कई वाहन रौंदे, यूकेडी के केंद्रीय संरक्षक त्रिवेंद्र पंवार समेत दो की मौत

होटलों में नियुक्त स्टाफ का पुलिस सत्यापन कराने, सीसीटीवी कैमरे चालू स्थिति में रखने को कहा गया। भविष्य में किसी प्रकार की अनियमितता मिलने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। इस दौरान सीओ अशोक कुमार सिंह, थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *