उत्तराखंड…प्रदेश के इस जिले चल रहे सभी हुक्का बार व बिना लाइसेंस के स्पा बंद होंगे

देहरादून। अंकिता हत्याकांड के बाद जिले में संदिग्ध गतिविधियों वाले स्थानों पर पुलिस की नींद टूटी है। हुक्का बारों और स्पा सेंटरों का जहां अभी तक चालान किया जा रहा था, वहीं अब इन्हें बंद कराने का आदेश एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को दे दिया है।


अंकिता हत्याकांड के बाद कानून व्यवस्था को लेकर पूरे प्रदेश में सवाल उठा रहे हैं। उत्तराखंड पर्यटन स्थल होने के नाते यहां पर्यटक खूब मौज मस्ती के लिए आते हैं। ऐसे में रिजॉर्ट के साथ ही होटलों में संदिग्ध गतिविधियों ज्यादा होने की संभावना रहती है। हाल में महिलाओं से जुड़े शारीरिक अपराधों पर माहौल गरम है। ऐसे में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने होटलों से साथ ही महिलाओं से जुड़े संदिग्ध गतिविधियों वाले स्थानों पर फोकस किया है।

एसएसपी के निर्देश पर मसूरी में कुछ होटलों पर कार्रवाई हो चुकी है। कुछ अन्य पर कार्रवाई जारी है। इस बीच गुरुवार को एसएसपी ने जिले में स्पा सेंटरों और हुक्का बारों पर सख्ती की है। हुक्का बारों का लाइसेंस नहीं होता है। ऐसे स्थानों पर फ्लेवर हुक्का के साथ नशा भी परोसा जाता है। जिसका शिकार लड़के-लड़कियां भी हो रहे हैं। ऐसे स्थानों पर नशे की लत के साथ लड़कियां कई बार शरीरिक उत्पीड़न का शिकार होती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : मर्चेंट नेवी में दुबई में भेजने के नाम पर थमा दिया 96 घंटे का बीजा, दुबई पहुंचा युवक तो पता चला ठगी का

वहीं स्पा सेंटरों में चोरी-छिपे देह व्यापार का धंधा कराया जाता है, इसमें कोई हैरानी वाली बात हैं। स्पा सेंटर चलाने के लिए कई विभागों से लाइसेंस का प्रावधान है। दून में अधिकांश स्पा सेंटर अवैध तरीके से चल रहे हैं। जबकि, हुक्का बारों के लिए लाइसेंस नियम नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

एसएसपी ने आदेश दिया है कि सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में हुक्का बार और बिना लाइसेंस चल रहे स्पा सेंटर बंद कराए। इसके लिए एक दिन का समय दिया गया है।

इसके बाद सभी थानाध्यक्षों को लिखित में अपने सर्किल के सीओ के जरिए पत्र भेजना होगा कि उनके सर्किल में कोई हुक्का बार या अवैध स्पा सेंटर संचालित नहीं हो रहा है। वहीं लाइसेंस पर चलने वाले स्पा सेंटरों में स्टॉफ की आवाजाही और आने वाले ग्राहकों की मानिटरिंग का निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *