हल्द्वानी…गौलापार स्थित वैंडी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में दशहरा उत्सव का आयोजन, बच्चों ने निभाए रामायण के किरदार
हल्द्वानी। गौलापार स्थित वैंडी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में आज दशहरा उत्सव का आयोजन किया गय। कार्यक्रम का शुभारंभ तिलक और आरती से किया गया। विद्यालय की यूकेजी की छात्रा सुनंदा बवाड़ी ने अपने नृत्य में मां काली के रौद्र रूप को दर्शाया, जो कि पूरे कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा।
विद्यालय में लंका दहन और रावण के पुतले का दहन भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ विकल बावड़ी, प्रधानाचार्य डा.भावना बवाड़ी ने सभी बच्चों को दशहरे की शुभकामनाएं दीं।
प्रतीक गुप्ता विहान बवाड़ी,गौरी, चिराग बृजवासी, निकिता सुयाल, ध्रुव पलड़िया, पल्लवी भोजक, जीविका खेतवाल, रिया ल्वेशाली, अनीता तिवारी, निशांत सिंह आदि ने रामायण के पात्रों को अच्छी तरह से निभाया।
इस मौके पर विद्यालय के एचओडी वीरेंद्र सिंह रावत, मंजू थापा, सतीश चंद्र, नवनीत बेलवाल, रजतशर्मा, सौरभ सनवाल, कविता बिष्ट, अंजलि बिष्ट तथा सभी शिक्षक मौजूद रहे।