कोरोना का देश में एक और रिकॉर्ड, एक दिन में 4 लाख से ज्यादा नए केस, 3523 मौतें
नई दिल्ली। देश में कोरोना आए दिन अपने पिछले रिकॉर्ड तोड़ते नजर आ रहा है। बीते 24 घंटे में देश में चार लाख से भी ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आए हैं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में 4,01,993 नए कोरोना मामले सामने आए हैं, जो अपने आप में बेहद डरावने हैं, इसके अलावा बीते चौबीस घंटे में 3523 लोगों की कोरोना के कारण जान भी चली गई। इससे पहले एक दिन की बात करें तो एक दिन पहले देश में कोरोना के 3,86,452 नए मामले सामने आए थे, जबकि 3,498 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हो गई थी।
देश की राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र इस समय कोरोना हॉटस्पॉट बने हुए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 27,047 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 375 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हो गई है, अकेली दिल्ली में ही इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 99,361 पहुंच गई है। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर में सबसे अधिक प्रभावित राज्य कोई है तो वो है महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 62,919 नए मामले सामने आए। 828 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई। फिलहाल महाराष्ट्र में 6,62,640 सक्रिय मामले हैं।