नैनीताल…उत्तरकाशी एवलांच में लापता शुभम की सुरक्षा को नैनीताल में दुआएं

नैनीताल। उत्तरकाशी के द्रौपदी का डांडा में आए एवलांच में नैनीताल का शुभम सांगुड़ी भी लापता है। सूचना के बाद नैनीताल में शुभम की सुरक्षा के लिए दुआएं मांगी जा रही हैं। हालांकि शुभम के परिजन उत्तरकाशी स्थित घटना स्थल पहुंच चुके हैं, लेकिन अब तक उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका है।

यह भी पढ़ें 👉  कंगना उवाच : योगी आदित्यनाथ का नारा बंटोगे तो कटोगे एकता का आहृवान

बता दें कि शहर के तल्लीताल कृष्णापुर निवासी शुभम सांगुड़ी बीते 10 सितंबर को पर्वतारोहण का एडवांस कोर्स करने के लिए घर से निकला था। वह 14 सितंबर को नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी पहुंचा था।

पांच दिन पूर्व ही शुभम ने परिजनों से फोन पर बात की। शुभम के पिता दीवान सिंह के अनुसार उसने दीपावली पर घर आने की बात कही थी। इसी बीच शुभम के एवलांच में लापता होने की खबर आई तो उसके परिजनों की पांव तले जमीन खिसक गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

तलाश में वह देहरादून के लिए रवाना हो गए। साथ ही शहर समेत आसपास के सभी सभी जगहों पर शुभम की सुरक्षा को लेकर दुआएं एवं प्रार्थनाएं की जा रहीं हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : निर्माणाधीन होटल से निर्माण सामग्री चुराने वाले दो युवक रंगेहाथों पकड़े, पिकअप सीज

शुभम के परिजनों के अनुसार अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। मौसम के पूर्वानुमान के चलते अब प्रशासन की ओर से शुक्रवार एवं शनिवार को रेस्क्यू अभियान बंद किए जाने की बात कही जा रही है। ऐसे में शुभम के परिजनों की ह्दय गति और तेज हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *