उत्तराखंड…शादी की रात फरार हुई दुल्हन, तीन महीने बाद केस दर्ज

देहरादून। शादी करने के बाद अगली सुबह जेवर, पैसा और सामान लेकर बहू लापता हो गई। आरोप है कि हिन्दू रिती रिवाज से शिव मंदिर में शादी करवाई गई। अगले दिन कोर्ट में शादी रजिस्टर्ड करवानी थी। इससे पहले ही युवती बिना बताए घर से चली गई। वह जेवर और गहने भी ले गई।

प्रेमनगर थानाध्यक्ष दीपक रावत ने बताया कि पूनम देवी निवासी हेडवाली झाझरा की शिकायत पर गुमशुदगी को मुकदमे में तब्दील किया गया है। पूनम देवी ने अपने बेटे आकाश कुमार का विवाह कराने के लिए जानकार पंडित जयपाल निवासी हेडवाली झाझरा देहरादून से बात की।

पंडित जयपाल ने बताया गया कि उनके एक मित्र सुरेन्द्र पानीपत हरियाणा के रहने वाले है। उनके पड़ोस मे एक लडकी रहती है जिसका नाम पिंकी है। उससे विवाह करने की बात कही गई। बताया कि पिंकी अकेली लड़की है।

उसके घर में केवल उसकी बहन व जीजा है। बताया की विवाह का खर्च आपको करना होगा। क्योंकि, वह गरीब है और वह दान दहेज नहीं देंगे। पूनम देवी इस पर भी तैयार हो गईं। 28 जून 2022 को हिन्दू रीति रिवाज से शिव मंदिर सुद्धोवाला देहरादून में शादी हो गई।

अगली सुबह दस बजे शादी को कोर्ट में भी पंजीकृत कराने की सहमति बनी। पूनम देवी का कहना है कि अगली सुबह पांच बजे जब वह उठी तो देखा की उसकी बहू गायब हो गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़ के लोगों के जीवन का अध्ययन कर  उन्हें बेहतर तरीके से जानने की है आवश्यकता- प्रो. शेखर पाठक

वह पूनम देवी का मोबाइल, पचास हजार रुपये, जेवर सहित अन्य सामान ले गई। उन्होंने तब गुमशुदगी दर्ज कराई। युवती का पता नहीं लगने पर केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग हिमाचल…सोलन पुलिस ने 29 घंटे के आपरेशन में आनी के जंगल से बरामद की 36 किलो हाई क्वालिटी चरस, अब हटेगा काले सोने के तस्करों के चेहरों से नकाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *