उत्तराखंड… यहां छिपा बैठा था संदिग्ध आतंकवादी, पकड़ा गया, पुलिस अलर्ट
रुड़की। संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। पुलिस और खुफिया विभाग की विभिन्न टीमों ने क्षेत्र के मदरसों के साथ-साथ उन स्थानों पर पहुंचकर जांच पड़ताल की, जहां पर बाहरी लोग कार्य करते हैं। पुलिस ने सत्यापन अभियान भी चलाया।
यूपी एटीएस ने कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति को संदिग्ध आतंकी गतिविधियों में पकड़ा था। वह हरिद्वार के सलेमपुर में रह रहा था। इसके बाद अब पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हो गई है।
बुधवार को खुफिया विभाग की टीम ने क्षेत्र में विभिन्न मदरसों में पहुंचकर वहां कार्य कर रहे लोगों की जानकारी ली। दस्तावेज देखकर उनकी भी जांच की गई। टीम ने ऐसे प्रतिष्ठानों पर भी जाकर जांच पड़ताल की, जहां पर बाहरी लोग नौकरी करते हैं या किराए पर रहते हैं।
मकान मालिकों, प्रतिष्ठान स्वामियों और मदरसा संचालकों को कहा गया कि यदि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। एसएसआई दीप कुमार ने बताया कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र अति- संवेदनशील है।
इसलिए यहां पर अधिक चौकसी बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके लिए जहां खुफिया विभाग ने अपनी ओर से अभियान चलाकर सघन जांच पड़ताल शुरू की है।
वहीं, पुलिस ने भी आधा दर्जन से अधिक टीमों का गठन किया है जो कि विभिन्न स्थानों पर जाकर सत्यापन अभियान चला रही है। पुलिस की टीमें मदरसों तथा अन्य ऐसे स्थानों पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही हैं, जहां पर बाहरी लोगों के रहने की संभावना है।
कोई भी संदिग्ध नजर आए तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम या कोतवाली पुलिस को दें।