सितारगंज…सरकारी अनाज की कालाबाजारी की शिकायत पर छापेमारी, एसडीएम— पूर्ति निरीक्षक व खाद्य विभाग की संयुक्त कार्यवाही
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। सितारगंज क्षेत्र के सिसैया क्षेत्र के चक्की व्यवसाई द्वारा सरकारी अनाज की कालाबाजारी किए जाने की शिकायत पर, उप जिलाधिकारी समेत तहसीलदार, पूर्ति निरीक्षक एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से छापेमारी की।
3 दिन पूर्व उप जिलाधिकारी को सिसैया निवासी चक्की व्यवसाई द्वारा, सरकारी अनाज का खरीद फरोख्त एवं कालाबाजारी किए जाने की शिकायत मिली। जिस पर उन्होंने तत्काल अनाज रखे गए गोदाम को सील कर दिया था।
शुक्रवार को उप जिलाधिकारी तुषार सैनी के नेतृत्व में तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी, पूर्ति निरीक्षक धर्मेंद्र धामी एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से सील किए गए गोदाम को खुलवाकर विवेचना की।
पूर्ति निरीक्षक धर्मेंद्र धामी के अनुसार विवेचना के दौरान अलग-अलग राज्यों के लगभग सौ बारदानो में अनाज पाया गया। जिसका बजन सरकारी मानक के इतर था। व्यवसाई से इस बाबत भंडारण का लाइसेंस मांगा गया परंतु वह दिखा न सका।
जिसकी जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजा जा रहा है। सितारगंज के एसडीएम तुषार सैनी ने बताया कि लगभग 200 कट्टे गेहूं, चावल व लाही का भंडारण मिला है।
संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ, संयुक्त जांच की गई। कुछ कट्टे सरकारी पाई गई। जांच के लिए आदेशित किया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्यवाही की जाएगी।