हल्द्वानी…. त्योहार पर महंगााई का साया : आंचल ने बढ़ाई दूध -पनीर की कीमत, अब एक लीटर स्टैंडर्ड दूध हुआ 53 का, आधा लीटर मिलेगा 27 रूपये का

हल्द्वानी। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लालकुआं ने आंचल दूध उत्पादों के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। यह बढ़ोतरी 20 अक्टूबर से लागू होगी। इस तरह इस बार दीपावली का त्योहार लोगों की जेब पर भारी पड़ने जा रहा है।


फुल क्रीम दूध का 500 मिली का पैकेट अब 59 से बढ़ा कर 64 रूपये का कर दिया गया है। स्टैंर्डड दूध का एक लीटर वाला पैकेट अब 51 के बजाए 53 रूपये का हो जाएगा। स्टैंर्डड दूध का आधा लीटर वाला पैकेट अब 27 रूपये का हो जाएगा।

पहले यह पैकेट 26 रूपये का था। टोन्ड दूध आधा लीटर वाला पैकेट अब 50 रूपये का हो जाएगा। पहले यह पैकेट 47 रूपये का आता था। डबल टोन्ड दूध का आधा लीटर का पैकेट अब46 के बजाए 48 रूपये का मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई

पहाड़ी गाय का दूध का आधा लीटर वाला पैकेट अब 50 के बजाए 52 रूपये का मिलेगा। 200 ग्राम पनीर का पैकेट 70 के बजए 75 रूपये का मिलेगा। एक किलो का पनीर का 340 वाला पैकेट 370 का मिलेगा। 5 किलो फ्रेश पनीर अब 1420 रूपये का मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म


यह बढ़ोतरी 20 अक्टूबर से लागू होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *