मौसम अलर्ट : उत्तराखंड में एक बार फिर से बारिश और बर्फबारी की संभावना,रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल जिले में होगी दिक्कतें

देहरादून। उत्तराखंड में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। ऊंचे पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी से शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने भी एक बार फिर से अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में एक बार फिर से बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 18 अक्टूबर से मौसम में बदलाव आएगा। 19 अक्टूबर को बारिश और बर्फबारी की पूरी संभावना है। इस बीच पहाड़ के कुछ जिलों के लोगों को भी सावधान रहने की जरूरत है।

खासतौर पर रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, नैनीताल के पहाड़ी हिस्सों और बागेश्वर जिले के लोगों के लिए मौसम दिक्कतें पैदा कर सकता है। 20 अक्टूबर तक इन जिलों में ऊंचाई वाले स्थानों में बारिश बर्फबारी का अलर्ट है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : शीतलकालीन अवकाश स्कूलों की एनुअल एक्जाम डेटशीट जारी, 10 दिसंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं


उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी के बाद अक्सर हालात हालात बिगड़ जाते हैं। बर्फबारी की वजह से सड़कें बंद हो जाती हैं। बर्फबारी के बीच हादसों की भी आशंका बनी रहती है। ऐसे में मौसम एक बार फिर से दिक्कतें पैदा कर सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

मौसम विभाग का कहना है कि 18 अक्टूबर से बारिश बर्फबारी का दौर चलता रहेगा। ये दौर 20 अक्टूबर तक चलता रहेगा। खासतौर पर रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, नैनीताल के पहाड़ी हिस्से और बागेश्वर व जिले के लोगों के लिए मौसम दिक्कतें पैदा कर सकता है।

20 अक्टूबर तक इन जिलों में ऊंचाई वाले स्थानों में बारिश बर्फबारी का अलर्ट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *