नालागढ़… राजनीति: बसपा के उम्मीदवार पारस बैंस ने भरा नामांकन पत्र,दोनों ही पार्टियां पांच-पांच साल करके लूट रही हिमाचल
नालागढ़। (रफी मुहम्मद) प्रदेश में हर पार्टी के नेता अपने अपने नामांकन भर रहे हैं क्योंकि 12 नवंबर को हिमाचल प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं इसी के चलते बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी पारस बैंस ने भी अपना नामांकन पत्र नालागढ़ के रिटर्निंग ऑफिसर के पास भर दिया है और नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पारस बैंस मीडिया से भी रूबरू हुए
और मीडिया से बातचीत करते हुए पारस बैंस ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा का राज रहा है करीबन 50 सालों से दोनों ही पार्टियां पांच 5 -5 साल करके प्रदेश को लूटती रहीं है। उन्होंने कहा कि अगर नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की बात की जाए तो कांग्रेस के नेताओं का भी यहां राज रहा भाजपा के नेताओं का भी यहां पर राज रहा, दोनों ही पार्टियों के नेता नालागढ़ में विकास कार्य करवाने में नाकाम रहे हैं और आज भी नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।
नालागढ़ अस्पताल में डॉक्टर व स्टॉफ की कमी है छोटा सा फैक्चर होने के बाद भी पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया जाता है और यह मात्र रेफर हॉस्पिटल बंद कराया गया है उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बड़ी-बड़ी घोषणाएं स्कूल और कॉलेजों को लेकर की गई है लेकिन उन कॉलेजों में आज तक ना तो बिल्डिंग है और ना ही स्टाफ और टीचर उन्होंने कहा कि जयराम सरकार तो मात्र घोषणाओं की सरकार बनकर रही है पारस बैंस ने कहा कि अगर प्रदेश में शिक्षा के चलते अच्छे संस्थान खोले जाएं और फ्री एजुकेशन बच्चों को उपलब्ध हो तो एक गरीब परिवार का बच्चा भी अच्छी शिक्षा ग्रहण करके अच्छे पदों पर भर्ती हो सकता है अगर नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता उन्हें चुनकर विधानसभा भेजती है तो वह पहल के तौर पर शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करेंगे अस्पतालों में अच्छे डॉक्टर और शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे प्रोफेसर और सुविधाओं से लैस कॉलेज और स्कूल खुलवाने की कोशिश करेंगे।
पारस बैंस ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं और दोनों ही पार्टियों के नेता अपना बैंक बैलेंस बढ़ाने के लिए लगे हुए हैं अकाउंट के पीछे जीरो बढ़ाने की कोशिशे करते रहें है और जनता को बेवकूफ बनाने की कोशिश की जा रही है पारस बैंस ने मीडिया के माध्यम से दावा करते हुए कहा है कि अगर नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता उन्हें एक बार मौका देती है तो वह जो यह सरकारें 75 साल में नहीं कर पाई वो 5 बर्षों में विकास नालागढ़ में करके दिखाएगे।