हल्द्वानी…मामा- भान्जा बेचने निकले थे कच्ची शराब, पुलिस को देख मामा भागा, भान्जा दबोचा, 110 पाउच बरामद

हल्द्वानी। मुखानी पुलिस ने कच्ची शराब के 110 पाउचों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उसका दूसरा साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गया।


मिल रही जानकारी के अनुसार कांस्टेेबल कमित जोशी, उमेश जोशी व शंकर सिंह लामाचौड़ पुलिस चैकी कल शाम सवा पांच बजे कटघरिया बाजार, खंड विकास कार्यालय, भगवानपुर से कटघरिया चौराहे होते हुए एबीएम स्कूल के पास पहुंचे। यहां उन्हें मुखबिर ने सूचना दी कि दो व्यक्ति बाइक पर कच्ची शराब लेकर आ रहे हैं।

सूचना पर विश्वास कर पुलिस की टीम खुशालपुर चौराहे की तरफ गई तो खुशाल पुर चौराहे से एक बाइक पीएसएन स्कूल की तरफ आते दिखाई दी। पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने का इशारा किया है। लेकिन बाइक चालक बाइक को छोड़कर भाग खड़ा हुआ। जबकि बाइक के पीछे बैठे व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया। उसके हाथों में पकड़़ा एक कट्टा भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : 22 साल से फरार बदमाश यूपी में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

इससे पहले बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति भागने वाले को आवाज देकर रोक रहा था। लेकिन भागने वाला नहीं रूका। कांस्टेबल शंकर ने दौड़कर उसका पीछा किया। लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर कर भाग गया। पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम रोशन सिंह बताया। उसने बताया कि भागने वाला बलकार सिंह उसका मामा है। वे बाजपुर के महौली जंगल के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव : भाजपा की आशा ने जीता 5099 वोटों से मुकाबला

बलकार सिंह मजदूरों को कच्ची शराब बेचने का काम करता है। वे जंगल में कच्ची शराब बनाते हैं। बरामद बाइक भी बलकार सिंह की ही निकली। उसके हवाले मिले कट्टे से कच्ची शराब के 110 पाउच बरामद हुए। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके बाइक को सीज कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *