गदरपुर… नदी में मिले गोवंश के अवशेष, पुलिस महकमे में हड़कंप, हिंदूवादी संगठनों में रोष
गदरपुर। भाखड़ा पुल के नीचे से बहने वाली नदी में रविवार को गोवंश के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया। आनन—फानन में हिंदूवादी संगठनों के लोगों के साथ ही रुद्रपुर, दिनेशपुर और गदरपुर की फोर्स मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई और जांच में जुट गई। घटना से हिंदूवादी संगठनों में रोष है और पुलिस से जल्द ही मामले का पर्दाफाश करने की मांग की है।
बाद में पुलिस ने गोवंश को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज से घटना काे अंजाम देने वाले लोगों तक पहुंचने में पुलिस जुट गई है। रविवार सुबह गदरपुर दिनेशपुर मार्ग स्थित भाखड़ा पुल पर कुछ ग्रामीण घूम रहे थे। इस दौरान उन्होंने नदी किनारे गोवंश के कटे हुए अवशेष को देखा।
इसका पता चलते ही आसपास रहने वाले ग्रामीणों और हिंदूवादी संगठनाें से जुड़े लोग पहुंच गए। गोवंश के कटे अवशेष मिलने की सूचना पर पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। आनन फानन में एसपी क्राइम अभय सिंह, सीओ बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी की अगुवाई में रुद्रपुर, दिनेशपुर और गदरपुर की थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस टीम ने मौके मौजूद ग्रामीणों की मदद से गोवंश के अवशेषों को नदी से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि तीन गोवंश के अवशेष मिले हैं।
लोगों का कहना था कि तीनों गोवंश नदी के आसपास ही घूमती थी। रात को गोवंश तस्करों ने उन्हें पकड़कर काट डाला और फिर उनके अवशेष नदी में डाल दिए। लोगों का यह भी कहना था कि नदी के बीच में गोवंश के अवशेष को डाला था लेकिन उनके अवशेष नदी के किनारे आ गए।
इस दौरान हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों के साथ ही भाजपा उपाध्यक्ष अमित नारंग, जगदीश विश्वास, जिला पंचायत सदस्य मनोज हालदार, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष डॉक्टर आरके महाजन, राजेश बजाज, पवित्र कुमार, अमित बटला, दयाल सीकदार, शंकर विश्वास, नेपाल विश्वास, अखिल विश्वास ने पुलिस से जल्द से जल्द घटना का पर्दाफाश करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है। सीओ बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि घटना के पर्दाफाश के लिए पुलिस की चार टीम लगाई गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं।