हल्द्वानी…लौट आए यू ट्यूबर सौरभ जोशी के पिता, लेकिन पुलिस को अभी भी नहीं मिली चोरी गए सामान की सूची
हल्द्वानी। चर्चित यू ट्यूबर सौरभ जोशी के पिता घर में चोरी की सूचना पर वापस लौट आए हैं। उन्होंने अपने घर में हुई चोरी की रिपोर्ट भ्ज्ञी दर्ज करा दी है, लेकिन अभी पुलिस की समस्या जस की तस है। दरअसल सौरभ के पिता को भी नहीं मालूम कि उनके घर से क्या क्या सामान चोरी गया है। उन्होंने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उनके परिवार के बाकी सदस्यों के हल्द्वानी लौटने पर ही वे पुलिस को चोरी गए सामान की सूची व नकदी का ब्यौरा उपलब्ध करा सकेंगे।
सौरभ के पिता हरीश चंद्र जोशी ने पुलिस को बताया है कि वे अपने परिवार के साथ 26 अक्टूबर को पूजा करने के लिए अपने पैतृक गांव कौसानी गए थे।
29 अक्टूबर की रात लगभग एक बजे चोरों ने उनके घर के दरवाजे का लॉक तोड़कर अंदर रखी कुछ इस्तेमाल की गई ज्वैलरी व नगदी चुरा ली है। उन्होंने कहा कि उनका परिवार अभी भी कौसानी में ही है परिवार के लौटते ही वे पुलिस को चोरी गए सामान का ब्यौरा उपलब्ध कराएंगे।
पुलिस ने उनकी तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि आज सुबह ही पुलिस को पता चला था कि यू ट्यूबर सौरभ जोशी के घर में चोरी हो गई है। लेकिन परिवार के घर पर न होने के कारण पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही थी।
अब जब सौरभ के पिता लौटकर आ गए हैं तब भी पुलिस के पास चोरी गए सामान का ब्यौरा नहीं है। इस बीच पुलिस ने घर फॉरेसिंक एक्सपर्टस के माध्यम से कुछ सबूत जुटाए हैं।