जौनपुर के पूर्व सांसद का कोरोना से निधन

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में मछलीशहर संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद राम चरित निषाद का कोरोना संक्रमण के चलते दिल्ली में निधन हो गया है। वे लगभग 67 वर्ष के थे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार एक सप्ताह से पूर्व कोरोना संक्रमित होने के बाद पूर्व सांसद का उपचार दिल्ली के एक निजी अस्पताल में चल रहा था जहां रविवार रात उन्होंने अंतिम सांस ली। मछलीशहर से वर्ष 2014 में भाजपा के सांसद रहने के बाद वे सपा की राजनीति करने लगे थे।

निषाद मूलरूप से बस्ती जिले के निवासी थे और दिल्ली में रहते थे, वहीं से वे अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र बनवाये थे और मछलीशहर सुरक्षित सीट से चुनाव लड़े और जीत गए। 2019 लोकसभा के चुनाव के दौरान रामचरित्र निषाद ने भारतीय जनता पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे और सपा के ही टिकट पर प्रदेश के मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े मगर सफलता नहीं मिली।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : यहां यूकेडी नेता की कार को युवक ने कर दिया आग के हवाले, सीसीटीवी में कैद, केस दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *