अल्मोड़ा…लामाढुंगा गांव के होनहार क्रिकेटर राजेंद्र का रणजी टीम में चयन

अल्मोड़ा। स्याल्दे के लामाढुंगा गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद (22) का प्रदेश की रणजी क्रिकेट टीम के लिए चयन हुआ है। उनके चयन पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताते हुए मिठाई बांटी बांट कर उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : नौणी विश्वविद्यालय में पीपीपी मोड के तहत एग्री इन्क्यूबेशन सेंटर हुआ शुरू

राजेंद्र प्रसाद ने इसी माह हरिद्वार में नेशनल क्रिकेट लीग द्वारा आयोजित ट्रायल में उत्तराखंड की ओर से रणजी टीम के लिए ट्रायल में प्रतिभाग किया। इसके बाद जम्मू कश्मीर के कटरा धरोटा में आयोजित फाइनल ट्रायल से उनका चयन उत्तराखंड एवं जम्मू कश्मीर की टीम से हुआ है।

उन्होंने बताया कि उनका चयन तीसरे खिलाड़ी के रूप में बेस्ट बल्लेबाज के रूप में हुआ है। अब चयनित टीम का पहला फिटनैश मैच पंजाब के साथ 15 नवंबर से नोएडा में होना है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

राजेंद्र के चयन पर भाजपा मंडल अध्यक्ष पूरन रजवार, व्यापार संघ अध्यक्ष अशोक तिवारी, हीरा सिंह रावत, विरेंद्र सिंह रावत, रमेश चंद्र दानी, पूरन, बचे सिंह बंगारी, प्रकाश पपनोई, शंकर पपनोई, भुवन चंद्र, नवीन कुमार आदि खेल प्रेमियों ने खुशी जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *