हल्द्वानी…ब्रेकिंग : स्टैंडर्ड स्वीट्स से गायब हुए दो चेक, पहले से साढ़े पांच लाख नोएडा से निकला, दूसरे का भुगतान रदृद करवाया गया, केस दर्ज

हल्द्वानी। यहां के नामी स्टेंडर्स स्वीट्स से लगभग 11 लाख रकम के दो चेक चोरी हो गए हैं। इन चेकों को भुना भी लिया गया है। पहले चेक के माध्यम पांच लाख 50 हजार रूपये निकाल भी लिए गए। दूसरे चेक का भुगतान रूकवा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


मिली जानकारी के अनुसार मिठाई व्यवसाई ने कोतवाली हल्द्वानी में शिकायती पत्र देते हुई तत्काल कार्रवाई की गुहार लगाई है। जानकारी के मुताबिक स्टैंडर्ड स्वीट हाउस से चेक गायब होने का अनुमान दीपावली से पहले का लगाया जा रहा है और उसके बाद चेक को नोएडा के एक प्राइवेट बैंक से 25 अक्टूबर को कैश करा लिया है।

आज जब प्रतिष्ठान के स्वामी द्वारा बैंक से स्टेटमेंट निकाला गया तो उनको पता लगा 5 लाख पचास हजार के एक चेक के जरिए बैंक से कैश निकला है, उन्होंने तुरंत ही पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद बैंक जाकर बाकी रकम के चेक को रद्द करवा दिया है और किसी तरह के लेनदेन पर रोक लगवा दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  रिकांगपीयो न्यूज : शोंग—टोंग प्रोजेक्ट की टनल लीक, एनएच मलबे से ठप


बताया गया है कि फर्म के चेक पर उनके स्वर्गीय भाई की धर्मपत्नी के साइन होते हैं जिन चेक भुगतान के लिए पार्टीज को दिय जाता है। बार-बार की भागदौड़ की परेशानी से बचने के लिए कुछ चेकों में इकट्ठा ही साइन करवा कर काउंटर में रख देते हैं जिसमे से दो चेक को किसी ने दीपावली से पहले चोरी कर लिया है जिसमें से एक चेक द्वारा लगभग 6 लाख का अमाउंट भी नोएडा से निकाला जा चुका है। चेक का भुगतन लेने वाली महिला का नाम जया अवस्थी बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *