हल्द्वानी…बागेश्वर के खनन व्यवसायी जवाहर सिंह परिहार के साथ मशीन डीलर की गाली गलौच— धमकी, मशीन के सहायक उपकरण उपलब्ध नहीं करा रही कंपनी, केस दर्ज
हल्द्वानी। बागेश्वर जनपद में कपकोट के माईनिंग व्यवयायी जवाहर सिंह परिहार माइनिंग के लिए मशीन खरीदने के चक्कर में पांच लाख का नुकसान करा बैठे। अब जब वे मशीन के अधिकृत डीलर से बात कर रहे हैं तो वह उन्हें धमकियां दे रहा है। जवाहर परिहार ने हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर देकर डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
हल्द्वानी कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में परिहार ने कहा है कि उन्होंने गत वर्ष 30 जुलाई को एस्कार्ट निर्माण उपकरण कंपनी के अधिकृत विक्रेता चौनल मोटर्स से एक मशीन खरीदी जो कि खुदाई व पत्थर तोड़ने के काम में आती है। मशीन माडल नम्बर DIGMAX-II With H.D Tyre के साथ ब्रेकर और पाइपिंग किट खरीदना तय किया जिसका मूल्य रुपया 33,61,778.41 रु0 तय हुआ। इसके बाद परिहार ने एक लाख अग्रिम रूप से 30 जुलाई को व शेष धनराशि 32,61,778.41 रुपये 9 अगस्त को ड्राफ्ट के माध्यम से चौनल मोटर्स को अदा किये।
इस संबंध में एस्कार्ट कंपनी ने उन्हें 28,04,712.00 रूपये काबिल जारी कियाऔर ब्रेकर व पाईपिंग किट 15 दिन में उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। यह दोनों उपकरण मशीन को सुचारु रुप से कार्य करने के लिए अति आवश्यक है। इसनका भुगतान परिहार ने पहले ही कर दिया था।
जब 15 दिन बीत गए तो वे चौनल मोटर्स के मालिक Kanishk Khanna से मिले अैर उपकरण दिलाने की बात की।लेकिन मामला टालमटोल से आगे नहीं बढ़ सका। उधर दोनों आवश्यक उपकरणों के अभाव में उनकी मशीन काम नहीं कर पाने के कारण खड़ी रही।
जवाहर के अनुसार जब उन्होंने कंपनी से शिकायत की तो वहां से इन उपकरणों के लिए और रूपये मांगे गए। जब कि उनकी मशीन वारण्टी समय में है। हारकर परिहार नक वकील के माध्यम से एक लीगल नोटिस कंपनी व इससे जुड़े अन्य जिम्मेदार लोगों को भेजा।
गत माह 12 सितंबर नोटिस पर हुई कार्रवाई जानने के लिए परिहार स्वये चज्ञैनल मोर्टस पहुंचे तो वहां तैनात कर्मचारियों व अधिकारियों ने उनके साथ गाली गलौच कर दी। और ब्रेकर व पाइपिंग किट के लिए और भुगतान करने कीशर्त रख दी।
पूर्व में दी गई धनराशि के बारे में बताया गया कि वह तो जब्त कर ली गई है। आरोप है कि कर्मचारियों व अधिकारियों ने उन्हें धमकाया भी। अब जवाहर अपने जब्त किएगए 5.57,066.41 रूपये हासिल करने के लिए पुलिससे मदद मांगने पहुंचे हैं।
पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।