पिथौरागढ़…वरिष्ठ अधिवक्ता को घर में आकर गालियां व धमकी दे गया नवयुवक, दो दिन नींद नहीं आई और पुलिस की शरण में पहुंच गए वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल जोशी
पिथौरागढ़। यहां एक बुजुर्ग अधिवक्ता को एक 20—22 वर्षीय युवक ने घर के बाहर आकर ऐसी ऐसी गालियां सुनाई कि मानसिक रूप से व्यथित अधिवक्ता पुलिस की शरण में जा पहुंचा। घटना 5 नवंबर की है जिसकी कल दर्ज की गई।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला न्यायालय में प्रेक्टिस करने वाले 73 वर्षीय अधिवक्ता गोपाल दत्त जोशी ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि 5 नवंबर की शाम लगभग 20 वर्षीय नीरज धामी उनके लिंक रोड स्थित मकान पर आया और उन्हें भद्छी भद्छी गालियां सुनकर भाग खड़ा हुआ।
उनका कहना है कि नीरज पांडेय गांव सोर वैली स्कूल, पिथैरागढ़ के नजदीक का रहने वाला है। और उम्र में उनके 40 वर्षीय अधिवक्ता बेटे से भी आधे का है।
ऐसे में नवयुवक द्वारा दी गालियां और धमकियों से वे बहुत व्यथित हैं।अगली रात को वेसो नहीं सके। बार बार उनके कान में नव युवक की गालियां गूंज रही है।
उन्होंने नीरज के खिलाफ कार्रवाई की मां कोलेकर पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने आरोपी नीरज के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।