उत्तराखंड ब्रेकिंग : आज प्रदेश में 128 लोगों की मौत, 5403 नए मामले

देहरादून। आज प्रदेश में कोरोना के 5403 नए मामले सामने आए है, जबकि 128 लोगों की जान गई। पिछले कई दिनों से प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा सैकड़े से नीचे नहीं आ रहा था। प्रदेश में अभी भी 55436 लोग अलग-अलग चिकित्सालयों में अपना उपचार करवा रहे हैं। दूसरी ओर कोरोना के संक्रमण का शिकार हुए कुल लोगों की संख्या दो लाख के नजदीक पहुंचने वाली हैं। आज यह संख्या 197023 तक जा पहुंची ​है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

पिछले 24 घंटों में देहरादून में 2026, हरिद्वार में 676, उधमसिंह नगर में 656, नैनीताल में 458, टिहरी में 415, पौड़ी में 139, रूद्रप्रयाग में 35, उत्तरकाशी में 192, चमोली में 169, चंपावत में 215, पिथौरागढ़ में 150, अल्मोड़ा में 167 और बागेश्वर में 105 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।

राज्य में कोरोना का आकड़ा 197023 पहुंच गया है, जिसमें से 134488 मरीज स्वस्थ्य हुए है और 2930 मरीजों की मौत हो चुकी है। 55436 मरीजों का वर्तमान में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *