हल्द्वानी…पांच मिनट में निपटे सात साल से लंबित तीन मामले

हल्द्वानी। जजी कोर्ट में विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित लोक अदालत में विभिन्न वादों पर सुनवाई की गई। इस दौरान लंबित वादों का मौके पर निस्तारण किया गया।

शनिवार को लगाई गई लोक अदालत में विभिन्न वादों पर सुनवाई हुई। इस दौरान सात साल से लंबित चेक बाउंस के तीन मामलों को पांच मिनट में निपटाया गया। सिविल जज जेएम की अदालत में वर्ष 2015 में चेक बाउंस मामले में दर्ज मुकदमे की सुनवाई की गई।

सिविल जज ने हरीश नाथ और किशोर सिंह के बीच चल रहे वाद का मौके पर निस्तारण किया। इसके अलावा सिविल जज ने ही इसी वर्ष के इस्लाम जहां और साविर हुसैन के वाद का भी निस्तारण किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

एसीजेएम की अदालत ने 2015 के ही चेक बाउंस मामले में श्रीराम कंपनी और मनोज फुलारा के बीच चल रहे वाद पर सुनवाई की। मौके पर वाद के निस्तारण पर वादी और प्रतिवादी ने लोक अदालत का आभार जताया। बताया कि वह बीते सात साल से न्यायालय के चक्कर काट रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *