रामनगर…पुलिस ने 11 लाख क स्मैक के साथ दबोचा एनडीपीएस एक्ट का पुराना वांछित

रामनगर। पुलिस ने एक 11 लाख की स्मैक के साथ एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जिसकी पुलिस को नशे के कारोबार के पुराने मामले में भी तलाश थी। उसके हवाले से 11.08 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।


मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने कोसी नदी के किनारे की झाडियों में बनी पंगडंडीयों पर संदिग्धों की तलाश करते समय कल शाम लगभग साढ़े तीन बजे सिंचाई विभाग की चौकी के पास बने खण्डहरों की तरफ से एक व्यक्ति आते देखा। ज्यो ही उसकी नजर पुलिस पर पड़ी। वह उल्टे पैर भाग निकला। पुलिस ने भी उसका पीछा किया अैर कुछ कदम भागने के बाद उसे दबोच लिया।

पुलिसकर्मियों ने उसे पहचान लिया कि वह कार्बेट कालोनी का रहने वाला निसार है जो रामनगर थाने का एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में वांछित भी है। पुलिस के हत्थे चढ़ते ही उसने अपनी पैंट की जेब से एक पन्नी की पोटली निकाल कर उसे फेंकने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम ने उसे ऐसा नहीं करने दिया। बाद में उस पोटली को खाला गया तो उसमें सफेद रंग का पाउडर मिला। जिसे निसार ने बताया कि वह उसके पेट दर्द की दवा है। लेकिन पुलिस ने अपने अनुभव के आधार पर जांचा और पाया कि वह स्मैक है।

यह भी पढ़ें 👉  गैंगरेप पीड़िता ने दी चेतावनी, इंसाफ नहीं मिला तो दे दूंगी जान

निसार अहमद ने बताया कि वह पेशे से ड्राइवर है और पिछले करीब 2 साल से जसपुर क्षेत्र से एक बिना जान पहचान वाले व्यक्ति से स्मैक लाकर बेचा करता था। लेकिन पिछले दो महीने से खत्याड़ी के फईम शाह से स्मैक खरीदकर छोटे छोटे स्मैक विक्रेताओं को रामनगर में स्मैक बेचने का धंधा कर रहा है। पिछले दिनों स्मैक के साथ पकड़े गये शेरखान उर्फ कुक्की को भी वह ही स्मैक देता था।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्य समारोह होगा बिलासपुर में, 25 हजार लोग करेंगे हिस्सेदारी

आजकल में कोसी नदी के किनारे आने वाले नशेडियों को छोटी छोटी डोज भी बेचा करता है। पुलिस ने बरामद स्मैक का वजन किया तो उसके पास से 11.08 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी अनुमानित कीमत 11 लाख रूपये आंकी जा रही है। उपनिरीक्षक अनीस अहमद, कांस्टेबल गगन भण्डारी,हेमन्त सिंह व संजय सिंह मौजूद थे। आज निसार अहमद को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *