कुमाऊं…ऐसी भी क्या मानवता : मजबूर समझ कर बाइक पर लिफ्ट दी, फिर चलाने को सौंप दी और फिर…
रुद्रपुर। यहां के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति को लिफ्ट देना और फिर उसे चलाने के लिए बाइक सौंप की पीछे बैठना ट्राजिंट केंप निवासी एक व्रूक्ति् को भारी पड़ गया। लिफ्ट लेने वाला अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक ही ले उड़ा।
घटना 21 नवंबर शाम लगभग साढ़े 6 बजे की है जब ट्रांजिट कैंप के वार्ड नंबर 1 निवासी जितेंद्र ओझा सिडकुल झज्ञल से अपनी बाइक संख्या हीरो स्प्लैंडर प्लस पर सवार होकर आजाद नगर अपने घर आ रहा था। रास्ते में एक व्यक्ति् ने उनसे लिफ्ट मांगी तो उन्होंने उसकी मजबूरी को समझते हुए उसे बाइक पर बिठा लिया।
कुछ आगे चलने पर उस व्यक्ति ने ओझा से आग्रह किया कि वह बाइक चलाकर देखना चाहता है। इस पर आझा ने उसे बाइक थमा दी। ओझा स्वयं पीछे बैठ गए। गुरूकुल स्कूल के पास एक दुकान के पास ओझा ने कुछ सामान लेने के लिए बाइक रुकवाई और स्वयं सामान लेने चले गए। इतने में उन्होंने पीछे मुड़कर देखा कि वह अंजान व्यक्ति उनकी बाइक को लेकर भाग खड़ा हुआ।
इसी माह खरीदी गई इस बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी है। ओझा ने उसे पकड़ने का काफी प्रयासकिया लेकिन वह बाइक पर फर्राटा भरते हुए उनकी पकड़ से दूर निकल गया। ओझा हार कर पुलिस थाने पहुंचे और बाइक लूट की शिकायत दर्ज कराई।पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके बाइक व चोर की तलाश शुरू कर दी है।