पिथौरागढ़…ब्रेकिंग : चनर राम की हत्या का मामला नियमित पुलिस के हवाले, कलेक्ट्रेट पर शव के साथ प्रदर्शन करने पर कईयों पर केस, तहसीलदार ने दर्ज कराया फेसबुक पर प्रकरण को जातीय रंग देने की कोशिश का एक और मुकदमा

पिथौरागढ़। जिले की इग्यार पट्टी के बेड़ा गांव में एक व्यक्ति् की हत्या ने अब जातिवादी रंग लेना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया का सहारा लेकर इस हत्या के मामले को उछालने का प्रयास कर रहे एक व्यक्ति के खिलाफ तहसीलदार पिथौरागढ़ ने देर रात मुकदमा दर्ज कराया है। जबकि राजस्व उप निरीक्षक ने आठ से दस ज्ञात अज्ञात लोगों के खिलाफ मृतक के शव को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करके सरकारी काम में बाधा डालने और शव का अपमाान करने का मुकदमा दर्ज कराया है। दूसरी ओर राजस्व पुलिस से इस मामले को नियमित पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।


आपको बता दें कि गुरुवार को इग्यार पट्टी के बेड़ा गांव के नौले में यहीं के रहने वाले 42 वर्षीय चनरराम का शव प्राप्त हुआ था। ग्रमाीणों में नौले में चनरराम का शव पड़ा होने की जानकाी राजस्व पुलिस को दी थी। एसडीएम अनुराग आर्य और तहसीलदार पंकज चंदोला ने मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा करवाया और उसे अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा। इस मामाले में मृतक चनरराम के बड़े भाई रमेश राम ने राजस्व पुलिस को तहरीर देकर अपने भाई की हत्या की आशंका जाहिर की थी। राजस्व पुलिस ने भी शव की दशा और प्रारंभिक जांच के बाद आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्जकर लिया। था रमेश राम ने बताया था कि चनर राम एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए बुधवार की रात्रि घर से निकला था।


आज सुबह शव का अंत्यपरीक्षण हुआ और राजस्व उपनिरीक्षक शैलेंद्र सिंह ने शव को उसके भाई रमेश राम के सुपुर्द कर दिया। लेकिन इसके बाद मोर्चरी पहुंची भीड़ अपने गांव नहीं लौटी बल्कि यहां से शव को लेकर दर्जनों लोग शव कोलेकर कलेक्ट्रट पहुंच गए और शव को कलेक्ट्रट के प्रवेश द्वार पर रख कर नारेबाजी करने लगे। आरोप है कि इससे अपने कामों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे जिले भर के कई लोगों को अंदर जाने में परेशानी हुई। जिससे कलेक्ट्रेट क काम काज भी प्रभावित हुआ। इस बीच डीएम के आदेश पर मामले को राजस्व पुलिस से लेकर नियमित पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। तब जाकर भीड़ शव को लेकर बेड़ा गांव लौटी।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान : सोलन में चिकित्सकों के फर्जी प्रिस्क्रिप्शन के सहारे भी हो सकती है प्रतिबंधित दवाओं की खरीददारी


आज शाम को राजस्व उपनिरीक्षक शैलेंद्र सिंह की तहरीर पर अमित, गोविंद बौध, सुरेश राम एवं 8-10 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, मृतक के परिजनों को भड़काने, और शव अपमान करने के आरोपों के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इस मामले की छानबीन शुरू हो ही सकी थी कि तहसीलदार पंकज चंदोला ने एक और तहरीर पुलिस कोतवाली में पहुंचवाई।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : बंद कमरे का ताला तोड़कर सवा तीन लाख मूल्य से अधिक का सामान चुराने में छत्तीसगढ़ व सिरमौर के तीन युवक गिरफ्तार

जिसमें कहा गया था कि चनरराम का शव मिलने के बाद गुरुवार की शाम को ही फेसबुक गोविंद बौद्ध नामक आईडी से सूचना डाली गयी थी कि ग्राम बेड़ा में सवर्ण समाज के लोगो द्वार चनर राम की हत्या कर दी गयी है। यही नहीं चनरराम के परिवार के लोगों को सवर्ण जातिके लोग धमकियां भी दी रहे हैं। आरोप है कि इसके बाद गोविंद बौद्ध फेसबुक पर लाइव आकर लोगों को भ्रामक जानकारियां देने लगा। तहसीलदार के अनुसार गोबिन्द बौद्ध ने फेसबुक पर दो जातियों के मध्य सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने तथा जातिय बैमनस्य फैलाने के उद्देश्य से उक्त गलत सूचना डाली गयी है।


पुलिस ने देर रात तहसीलदार की शिकायत पर गोविंद बौद्ध के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि राजस्व उपनिरीक्षक शैलेंद्र सिंह द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमें में भी गोविंद बौद्ध का नाम है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर


इसतरह चनरराम की हत्या मामले में जातीय रंगत सामने आने लगी है। फिलहाल मामले की जांच नियमित पुलिस को सौंपी गई है। हत्यारे कौन हैं और उन्होंने हत्या क्यों की यह तो जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा लेकिन मामला जिले का गर्मागर्म विषय बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *